मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की बहु ऎश्वर्या बच्चन काफी समय से मां बनना चाह रही है लेकिन ऎसा नहीं हो पा रहा है । इस वजह से पूरा बच्चन परिवार काफी परेशान है। सूत्रों के मुताबिक ऎश्वर्या को पेट का टीबी है और इसके लिए ली जा रही दवाओं के कारण वह प्रेगनेंट नहीं हो पा रही हैं। बीमारी के दौरान प्रेग्नेंसी में खतरा बताया जा रहा है। ऎश्वर्या राय काफी समय से इसका इलाज भी करवा रही है। इससे पहले सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर पति अभिषेक बच्चन ने भी उनकी बीमारी की बात कही थी, लेकिन बीमारी के संबंध में किसी तरह का खुलासा नहीं किया था। फैन्स को इतना ही बताया था कि वह धीरे धीरे ठीक हो रही हैं और जल्द फिल्मों में लौटेंगी। अपनी बात मजबूत करने के लिए उसी क्रम में अपनी नानी के जन्मदिन पर ऎश्वर्या के भोपाल जने की बात भी कही थी।
37 साल की ऎश्वर्या ने कुछ समय पहले खुद भी मां बनने की मंशा जाहिर की थी। लेकिन उन्होंने भी अपनी बीमारी की बात छिपाए रखी थी। उनकी बीमारी से बच्चन परिवार की चिंता बढ़ गई है। माना जा रहा है कि इसी कारण से कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर अमीरों को टीबी ( द रिच मैन्स टीबी) के बारे में कुछ लिखा था। हालांकि उन्होंने भी कुछ स्पष्ट नहीं किया था, लेकिन उस ब्लॉग को ऎश्वर्या की खबर से जोड़ कर देखने से उनकी नाराजगी साफ उभर आती है। परिवार ने हालांकि सब कुछ वक्त पर छोड़ दिया है, लेकिन कब का सवाल अब भी बना हुआ है। ऎश्वर्या की उम्र ढलती जा रही है। समय जितना गुजरेगा, मां बनने में उतनी ही परेशानी आ सकती क्यूं मां नहीं बन पा रही ऎश्वर्या राय...
No comments:
Post a Comment