Saturday, February 20, 2010

जॉर्ज फर्नाडिज लापता!

काफी समय से गम्भीर रूप से बीमार चल रहे पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नाडिज अचानक गायब हो गए हैं। जॉर्ज के एक करीबी मित्र का आरोप है कि जॉर्ज से काफी समय से अलग रह रही पत्नी व पुत्र उनको अज्ञात स्थान पर ले गए हैं। जॉर्ज के दिल्ली स्थित आवास का मुख्य दरवाजा बंद है। और किसी को भी नहीं पता है कि जॉर्ज कहां रह रहे हैं। जॉर्ज के मित्र अजय सिंह का कहना है कि जॉर्ज से काफी समय से अलग रह रही उनकी पत्नी लैला का कहना है कि वह जॉर्ज का बेहतर इलाज कराने के लिए उनको कहीं ले गई है। लेकिन हमें उनका कोई अता पता नहीं है। इस बीच जॉर्ज के एक और करीबी मित्रों ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एम.एन. वैंकटचलैया के नेतृत्व में जॉर्ज के बारे में जानकारी के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है। जॉर्ज के मित्र अजय सिंह ने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि लाखों लोगों की आवाज को बुलंद करने वाले जॉर्ज आज खुद अपनी तकलीफ का इजहार नहीं कर पा रहे हैं। जॉर्ज अल्जाइमर बीमारी से पीडित हैं। वे अपनी याददाश्त खो चुके हैं और इसी का उनकी पत्नी अनुचित लाभ उठा रही है। हम उनके बारे में जानना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि जॉर्ज की बीमारी की खबर मिलते ही लैला व सील करीब दो दशक बाद उनका हालचाल लेने के लिए हाल ही में दिल्ली पहुंचे थे। उनका कहना है कि जॉर्ज के भाई व मित्र 25 करोड़ की रकम को हड़पना चाहते हैं। हालांकि जॉर्ज के चारों भाईयों ने इन आरोपों को खारिज किया है।

No comments:

Post a Comment